बारिश का प्रकोप: हिमाचल में पहाड़ धंसे, यूपी में पुलिस चौकी डूबी; तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
देश के कई राज्यों में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। कहीं बादल फट रहे हैं, तो कहीं नदियां उफान पर हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। 2 जुलाई 2025 को आई आपदा की तस्वीरें बारिश की विनाशलीला को बयां कर रही हैं। देखिए 12 तस्वीरों में पहाड़ों और मैदानी इलाकों में मची तबाही।
🌧️ हिमाचल: बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 11 में से 10 शव बरामद
-
30 जून की रात हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में 11 जगह बादल फटने की घटनाएं हुईं।
-
मंडी जिले में 11 लोग बह गए, जिनमें से अब तक 10 शव मिल चुके हैं।
-
कथुनाग इलाके में कई घर पानी में बह गए।
-
मंडी के करसोग, धर्मपुर, थुनाग, बगशयाड़, गोहर जैसे क्षेत्रों के 100 से ज्यादा गांवों में बिजली गुल है।
-
लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और हाईवे बंद हो चुके हैं।
-
मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
🚨 उत्तर प्रदेश: वाराणसी में गंगा उफानी, मंदिर डूबे, चौकी बनी तालाब
-
वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
-
घाट किनारे बने 20 छोटे मंदिर जलमग्न हो चुके हैं।
-
मणिकर्णिका घाट तक पानी पहुंच गया है। गंगा द्वार घाट से संपर्क टूट गया है।
-
अगर हालात ऐसे ही रहे तो घाटों पर आम जनजीवन ठप हो सकता है।
उन्नाव जिले में बारिश के चलते परियर पुलिस चौकी में पानी भर गया। सिपाही बाल्टियों से पानी निकालते नजर आए।