UP Police SI Recruitment 2025: 3 चरणों में होगा चयन, जानें पूरी प्रक्रिया और शारीरिक मानक
UP Police SI Selection Process 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के तहत 4543 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं और 11 सितंबर 2025 तक जारी रहेंगे। आधिकारिक अधिसूचना uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है।
अगर आप यूपी पुलिस में SI बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपको इसकी चयन प्रक्रिया (Selection Process) की पूरी जानकारी होना जरूरी है। चयन कुल 3 चरणों में होगा—
1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
-
कुल अंक: 400
-
कुल प्रश्न: 160
-
समय: 2 घंटे (120 मिनट)
-
मोड: ऑनलाइन
-
नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
-
प्रश्नपत्र के सेक्शन:
सेक्शन विषय प्रश्न अंक 1 सामान्य हिंदी 40 100 2 मूलविधि / संविधान / सामान्य ज्ञान 40 100 3 संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता 40 100 4 मानसिक अभिरूचि / बुद्धिलब्धि / तार्किक क्षमता 40 100
2. दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
-
पुरुष उम्मीदवार (Gen/OBC/SC):
-
कद: 163 से.मी.
-
छाती: 79 से.मी. (बिना फुलाए), 84 से.मी. (फुलाने पर)
-
-
पुरुष (ST):
-
कद: 156 से.मी.
-
छाती: 77 से.मी. (बिना फुलाए), 82 से.मी. (फुलाने पर)
-
-
महिला उम्मीदवार (Gen/OBC/SC): कद: 152 से.मी.
-
महिला (ST): कद: 147 से.मी.
-
सभी महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन: 40 किलो
3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
-
पुरुष: 4.8 किमी दौड़ – 28 मिनट में
-
महिला: 2.4 किमी दौड़ – 16 मिनट में
-
यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की है (मेरिट पर अंक नहीं जुड़ेंगे, सिर्फ पास होना जरूरी)।
पात्रता मानदंड (Eligibility)
-
शैक्षिक योग्यता: भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता।